विपक्ष का रोजगार, GDP में गिरावट का आरोप, BJP ने कहा- अरबपति राज से जनता राज लाए

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने गुरुवार को सरकार पर आर्थिक मंदी की आड़ में कुछ पूंजीपतियों के हितों का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान में आकांक्षी भारत में घृणा फैलाई जा रही है, रोजगार खत्म हो रहे हैं, जीडीपी नीचे गिर रही है और कृषि क्षेत्र में गिरावाट आ रही है. विपक्ष ने कहा कि सामाजिक तनाव और आर्थिक विकास एकसाथ नहीं चल सकते.


वहीं, भाजपा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को 'अरबपति राज' एवं 'सांठगांठ वाले पूंजीवाद' से बाहर निकालकर 'जनता के राज' में लाने का काम किया है और हरित एवं स्वच्छ अर्थव्यवस्था के जरिये देश को दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने में सफल होंगे.


तनाव और आर्थिक विकास एक साथ नहीं चल सकते: मनीष तिवारी


लोकसभा में 'वर्ष 2020-2021 के केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा' की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यह भी कहा कि सामाजिक तनाव और आर्थिक विकास एकसाथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि सरकार संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लाकर अर्थव्यवस्था को गति प्रदान नहीं कर सकती.