अगस्त से नज़रबंद उमर और महबूबा के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत नेशनल कांफ्रेंस और उसकी धुर प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो कद्दावर नेताओं के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रशासन ने जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

दोनों ही पूर्व सीएम बीते साल 5 अगस्त से ही नज़रबंद हैं और गुरूवार को अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट ने उस बंगले में जाकर महबूबा को आदेश सौंपा जहां उन्हें नजरबंद रखा गया है. बाद में अधिकारियों ने बताया कि उमर अब्दुल्ला के खिलाफ भी पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस कानून के तहत किसी भी आरोपी को बिना किसी अन्य आरोप या फिर ट्रायल के  2 साल तक हिरासत में रखा जा सकता है. इस कानून के तहत आरोपी व्यक्ति को बिना वारंट, किसी विशेष जुर्म के किए आरोपी होने के बिना भी बिना किसी समयसीमा के अरेस्ट या डीटेन कर रखा जा सकता है. बता दें कि उमर अब्दुल के पिता फारुक अब्दुल्ला को पहले ही इस कानून के तहत नज़रबंद करके रखा गया है.